बेहद खुश हुईं
जी हां आज 21वीं सदी में भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बेटी को बोझ समझते हैं। कई बार तो ऐसे में मामले भी सामने आते हैं जहां पर बेटी जन्म पर बहू को सताया जाता है। ऐसे मे हमीरपुर की प्रेमा देवी एक मिसाल बन गई हैं। आज उनकी चर्चा सिर्फ हमीरपुर में नहीं बल्कि काफी दूर-दूर तक हो रही है। हो भी क्यों न उन्होंने काम ही ऐसा किया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में बतौर निरीक्षक के पद से रिटायर्ड प्रेमा देवी की बहू ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म पर प्रेमा देवी बेहद खुश हुईं। उन्होंने मिठाई तो बांटी ही साथ ही अपनी बहू को उपहार में एक कार दी।
यहां भी पढ़ें: बहन को हुआ चचेरे भाई से इश्क, परिजनों ने 'लवस्पॉट' पर ही कर दिया ये काम
कोई अंतर नहीं
बेटे और बहु खुशबू के साथ हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल के पास रह रही प्रेमा का कहना है कि उन्हें बेटियां बहुत प्यारी लगती हैं। उन्होंने पहले ही सोच रखा था कि अगर बहू को बेटी हुई तो वह बहू को उसकी पसंद की कार उपहार में देंगी। भगवान ने उनकी सुन ली और उनके घर लक्ष्मी भेज दी। वह मानती हैं कि आज समाज में बेटी बेटे में कोई अंतर नही है। सब एक बराबर है। वहीं प्रेमा देवी के इस अनूठे कदम को जो भी सुनता है काफी तारीफ करता है। कहा जा रहा है कि आज समाज में बेटियों की स्थिति सुधारने में प्रेमा देवी जैसी सास की जरूरत है।
यहां भी क्लिक करें: ये टेस्ट करवाने के बाद ही इस ऑफिस में कदम रख सकती हैं लड़कियां
Weird News inextlive from Odd News Desk