70 साल की महिला ने दिया बच्चे को जन्म
अमृतसर रणजीत एवेन्यू की रहने वाली दलविंदर कौर पत्नी महिंदर सिंह की कोई औलाद नहीं थी। दलविंदर इस बात को लेकर हमेशा परेशान रहती थी। रसूलपुर गांव निवासी अशोक कुमार दलविन्दर कौर को अपनी बहन मानता था। अशोक ने दलविंदर को अपना बेटा अखिल यह कह कर दे दिया कि तुम्हारे कोई औलाद नहीं है तो आज से ये तुम्हारा बेटा है। दलविंदर ने अखिल को अपना बेटा मानकर सारी जायदाद उसके नाम करने का वायदा किया। 10 मई 2016 को 70 वर्षीय दलविन्दर कौर ने टैस्ट ट्यूब के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया। यह बात अखिल को नागवार गुजरी।
नवजात को किडनैप करने की धमकी दे मांगी फिरौती
बच्चे होने पर अखिल को लगा कि बुआ की सारी जायदाद का वारिस उनका अपना खून होगा। इसके बाद अखिल ने 29 जुलाई को नवजात बच्चे को अगवा करने की धमकी देते हुए उनसे 60 लाख की फिरौती मांगी। दंपत्ति ने तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया तो धीरे -धीरे इस मामले की परते खुलने लगीं। कुछ दिन की जांच के बाद पुलिस ने अखिल और उसके दोस्त दीपक कुमार निवासी तरनतारन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो अखिल का तीसरा साथी अभी फरार है।