कानपुर। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली कब युवा से अनुभवी बल्लेबाज बन गए, पता ही नहीं चला। विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते 10 साल हो गए। इसमें आठ सालों में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। साल 2018 खत्म होते-होते विराट ने कुल 2735 इंटरनेशनल रन अपने नाम कर लिए। ऐसा वह 2011 से करते आ रहे, हालांकि बीच में 2015 में अजिंक्य रहाणे ने उनको पछाड़ा था।
साल 2018
2018 में विराट कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट ने इस साल कुल 2735 रन बनाए।
साल 2017
2017 में विराट कोहली के बल्ले से भी सर्वाधिक 2818 रन निकले थे। इसमें टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल के रन शामिल हैं। विराट द्वारा किसी एक साल में बनाए गए अभी तक के सबसे ज्यादा रन हैं।
साल 2016
2016 में कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा। तब विराट के बल्ले से 2595 रन निकले थे।
साल 2015
पिछले आठ सालों में 2015 ऐसा साल है जब विराट अपने साथी खिलाड़ी से पीछे रह गए। 2015 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे थे। रहाणे ने उस साल टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 1352 रन बनाए थे।
साल 2014
इस साल विराट कोहली के बल्ले से 2286 रन निकले थे।
साल 2013
रन मशीन विराट कोहली के बल्ले से 2013 में भी खूब रन निकले थे, हालांकि वह 2 हजार का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। उनके बल्ले से 1913 रन निकले थे।
साल 2012
2012 में विराट कोहली ने कुल 2186 इंटरनेशनल रन बनाए थे।
साल 2011
साल 2011 में विराट के बल्ले से 1644 इंटरनेशनल रन निकले थे।
एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकाॅर्ड इनके नाम
दुनिया में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आए और गए मगर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड कुमार संगकारा के नाम है। पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने साल 2014 में 2868 इंटरनेशनल रन बनाए थे। इस रिकाॅर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इस लिस्ट में दूसरा नाम रिकी पोंटिग का आता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पोंटिंग ने 2005 में 2833 रन बनाए थे।
2018 जाते-जाते भारत टेस्ट टीम में तो विराट कोहली बल्लेबाजी में नंबर 1
50 साल पुराने इस रिकाॅर्ड को तोड़ने में 18 भारतीय कप्तान बदल गए, अब जाकर कोहली ने तोड़ा
Cricket News inextlive from Cricket News Desk