1. शाहरुख खान :
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख के पास कई महंगी-महंगी गाड़ियां हैं। इनमें से एक बुगाती वेरॉन है। जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये के आसपास है।
2. आमिर खान :
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास मर्सडीज बेंज एस600 है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। आमिर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
3. मुकेश अंबानी :
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास सबसे मंहगी मेबैक 62 है। इसकी कीमत 5.40 करोड़ रुपये है। वैसे मुकेश अंबानी के पास एक और बीएमडब्ल्यू कार है जिसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं।
4. रतन टाटा :
रतन टाटा के पास फेरारी कैलीफोर्निया है। जिसकी कीमत 3.45 करोड़ रुपये है।
5. अनिल अंबानी :
मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी के पास लेंबोरगिनी गैलार्डो है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
6. सचिन तेंदुलकर :
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। फिलहाल उनके पास सबसे महंगी BMW i8 कार है, जिसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपये है।
7. अमिताभ बच्चन :
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास रॉल्स-रॉयस फैंटम गाड़ी है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
8. विराट कोहली :
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। लेकिन उनकी सबसे फेवरेट ऑडी है। जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपये है।
9. राम चरण :
एक्टर राम चरण के पास रेंज रोवर ऑटोबॉयोग्राफी है। यह उनकी पसंदीदा कार है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
10. गौतम सिंघानिया :
रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया के पास फेरारी 458 है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk