अफगानिस्तान के नाम है सबसे ज्यादा 11 जीत
टी-20 के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम है। वैसे तो वर्ल्ड रैंकिंग में अफगानी टीम का स्थान सबसे नीचे है। मगर इस रिकॉर्ड में वह सबसे ऊपर हैं। अफगानिस्तान के नाम लगातार 11 टी-20 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। इस टीम ने यह कारनामा 2016-17 में किया था। इस दौरान अफगानी टीम ने वेस्टइंडीज को 1 बार, यूएई को 4 बार, आयरलैंड को 5 बार और एक बार ओमार को हराया। हालांकि वेस्टइंडीज को छोड़ दिया जाए तो हारने वाली टीमों में कोई बड़ा नाम नहीं है। मगर रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड होता है और इस लिस्ट में अफगानिस्तान की टीम नंबर वन पोजीशन पर है।
इंग्लैंड के नाम 8 जीत
अफगानिस्तान के बाद दूसरा नाम आता है इंग्लैंड का। इंग्लैंड की टीम ने 2010-11 में लगातार 8 टी-20 मैच जीते थे। इंग्लिश टीम ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाया था। इसके अलावा इंग्लैंड 2014-15 में भी 5 बार लगातार जीत दर्ज कर चुका है।
आयरलैंड को भी मिली 8 जीत
इंग्लैंड की तरह आयरलैंड की टीम भी लगातार 8 टी-20 जीत का रिकॉर्ड बना चुकी है। आयरलैंड ने यह कारनामा केन्या को 4 बार और स्कॉटलैंड, कनाडा, नीदरलैंड, अफगानिस्तान को 1-1 बार हराकर किया था।
भारत के नाम 7 जीत का रिकॉर्ड
भारत के नाम अभी तक लगातार 7 टी-20 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत को यह जीत 2013-14 में मिली थी। तब भारत ने पाकिस्तान को 2 बार, ऑस्ट्रेलिया को 2 बार और वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका बांग्लादेश को 1-1 बार हराया था।
पाकिस्तान के नाम भी 7 जीत का रिकॉर्ड
भारत के चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के नाम भी टी-20 में लागातार 7 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। पाक टीम ने यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड को 3 बार, श्रीलंका को 2 बार और साउथ अफ्रीका व आयरलैंड को 1-1 बार हराकर यह कीर्तिमान बनाया था।
विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का के साथ किस करते हुए तस्वीर
साउथ अफ्रीका को मिली लगातार 7 जीत
साउथ अफ्रीका ने भी 2009 में लगातार 7 टी-20 मैचों मे जीत दर्ज की थी। उस वक्त अफ्रीकी टीम ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को और भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड को 1-1 बार मात देकर यह कारनामा किया था।
श्रीलंका के नाम 6 जीत का रिकॉर्ड
श्रीलंकन टीम की बात करें तो उनके नाम लगातार 6 टी-20 जीत दर्ज हैं। श्रीलंका ने यह रिकॉर्ड 2009 में बनाया था। तब इस टीम ने वेस्टइंडीज को 2 बार और पाकिस्तान, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को 1-1 बार हराया था।
ऑस्ट्रेलिया के खाते में भी 6 जीत दर्ज
विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार 6 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में पाकिस्तान को 2 बार, बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को 1-1 बार हराकर यह कारनामा किया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk