चीन के हुबेई प्रांत में जंगलों के बीचों-बीच बना फुटपाथ वाकई गजब है। इसकी खासियत यह है कि यह नदी के बीचों-बीच बना है और यह हर समय तैरता रहता है।
इस पुल की लंबाई तकरीबन 500 मीटर है। जंगल की खूबसूरती देखने के लिए लोग यहां पर आते हैं। सरकार ने पेड़ों के काटने के बजाए यहां नदी पर ही इस फुटपाथ का निर्माण कर दिया।
इस झूलते फुटपाथ को बनाया है शिजुगुआन रिजोर्ट ने। यह पुल हर रविवार को आम पब्लिक के लिए खुला रहता है।
वैसे चीन में इस तरह का तैरता पुल कोई नया आइडिया नहीं है। पहले भी कई जगह इस तरह के पुल बनाए जाते रहे हैं। इन्हें Pontoon bridge कहा जाता है।
Weird News inextlive from Odd News Desk