नई दिल्ली (पीटीआई)। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को यहां चार राज्यों के तारीखों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चार राज्यों की विधानसभा के लिए तकरीबन 18.68 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इन राज्यों की विधानसभा के 824 सीटों के लिए 2.7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पांच विधानसभा के लिए कराए जाएंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने कहा कि असम में 126 सीटों के लिए, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुद्दुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। टीकाकरण अभियान को देखते हुए चुनाव ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर माने जाएंगे।
संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती
आने वाले पांच विधानसभा चुनावों में डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार सहित पांच व्यक्तियों की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। रोड शो किया जा सकता है। विधानसभा चुनाव में चिह्नित किए गए संवेदनशील क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में एडवांस टीमों की पहले ही तैनाती हो गई है।
ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे नामांकन
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में बनाए गए मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। पांच विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ऑनलाइन नाॅमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है। वे 13 अप्रैल उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।
असम में तीन और केरल में एक चरण में होंगे मतदान
चुनाव आयोग ने कहा कि पांचों विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 मई से शुरू होगी। असम में तीन चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे। केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में एक-एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। 30 सीटों 27 मार्च को मतदान से इस राज्य में चुनाव शुरू हो जाएंगे।
बंगाल में अंतिम चरण में 36 सीटों के लिए मतदान
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को 30 विधानसभा के लिए होगा। तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को 31 सीटों के लिए चौथे चरण में 10 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों, छठें चरण में 22 अप्रैल को 43 विधानसभा सीटों सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और अंतिम आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदान के लिए 2 विशेष ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।
Business News inextlive from Business News Desk