lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी संगठन एक बार फिर बिगुल फूंकने जा रहे है। शासन द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति के रुख से निराश यह संगठन गुरुवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले राजधानी में एकत्र होंगे। मालूम हो कि शासन द्वारा दो महीने के लिए गठित समिति का कार्यकाल 24 दिसंबर को खत्म हो रहा है। समिति के कार्यकाल का अधिकांश समय बीतने के बाद अब तक हुई बैठकों में कोई समाधान तैयार नहीं हो पाया है।

अब कोई समाधान निकलने की उम्मीद नहीं
बैठकों में न तो केंद्र के प्रतिनिधि शामिल हुए और न ही समिति में सदस्य बनाए गए विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव ही बैठकों में आए। पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी बताते हैं कि समिति से अब कोई समाधान निकलने की उम्मीद नहीं है। इसीलिए मंच में शामिल सभी संगठनों की बैठक गुरुवार को बुलाई गई है। वहीं मंच के पदाधिकारियों की मांग पर मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव सूचना व पर्यटन अवनीश अवस्थी को भी शासन द्वारा गठित समिति में शामिल कर लिया है।

विधवा, बुजुर्गो व दिव्यांगों को अब हर माह एक हजार पेंशन

 

National News inextlive from India News Desk