12 फीसदी पीएफ फंड
कर्मचारियों के सुनहरे भविष्य के लिए एंम्प्लाइज प्रॉविडेंट फंड स्कीम की शुरुआत हुई है। 20 या 20 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनी के कर्मचारी इस दायरे में आते हैं। जिसमें कर्मचारियों का मंथली सैलरी से करीब 12 फीसदी पीएफ फंड में जमा होता है। आइए जानते हैं कैसेे पता किया जाए कि आपकी कंपनी पीएफ काटने के बाद जमा कर रही हैै या नहीं...
मोबाइल से पता करें
पीएफ कटने के बाद हर महीने आपके रजिसटर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है। यदि मैसेज न आए तो समझिए कुछ गड़बड़ है।... आगे जाने और तरीके
ऑनलाइन पता करें
आप अपने यूएएन नंबर रजिस्टर करके uanmembers.epfoservices.in साइट से पीएफ पास बुक डाउनलोड कर सकते हैं।... आगे और डिटेल समझें
कंपनी से पता करें
दिखाए तो समझ लीजिए आपका पीएफ कट तो रहा हैै लेकिन जमा होने में कुछ लोचा है। तुरंत अपने एचआर से संपर्क करें... आगे जानें कैसे करें कार्रवाई...
कार्रवाई
यदि आपका एचआर कुछ बताने में आनाकानी करेे और जानकारी न दे तो तुरंत संबंधित ईपीएफओ कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं। एक बार घोटाला कन्फर्म हो जाए तो संबंधित लेबर कमिशनर के यहां अपनी सैलरी स्लिप और पीएफ दस्तावेज के साथ शिकायत दर्ज कराएं। वहांं भी उचित सुनवाई न हो तो लेबर कोर्ट जाएं।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk