डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। October Monthly Horoscope 2022: मेष (Aries) : (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि अक्टूबर: अक्टूबर यह माह उतार-चढ़ाव के साथ जातक को गतिशील बनायें रखेगा। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लगेगा। किसी बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए जातक निरन्तर प्रयासरत रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से अनुकूल परिस्थितियां धीरे-धीरे बनने लगेगीं, लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने का जातक प्रयास करेगा। और उसमें बहुत कुछ सफलता भी मिल सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसाय की दृष्टि से स्थितियां थोड़ी अनुकूल रहेगीं। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से थोड़ी लाभप्रद स्थिति बन सकती है। घूमने फिरने का भी अवसर मिलेगा, लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें। बिना सोचे समझे किसी भी योजना परियोजना में अधिक धन लगाने से बचें, नहीं तो आर्थिक परेशानियां तनाव दे सकती है। ईष्ट मित्रों का थोड़ा थोड़ा सहयोग मिलने लगेगा और कई कार्य पटरी पर आयेंगे। इस माह जातक यदि गणेश जी की पूजा करेगा तो बाधायें खत्म होगीं और कई कार्य पटरी पर आयेंगे।
वृष (Taurus) : (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि अक्टूबर: इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेंगे। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। कभी-कभी मानसिक तनाव या क्रोध आ सकता है, जिससे झगड़े फसाद की स्थिति बन सकती है लेकिन जातक यदि दूर दृष्टि से काम लेगा तो हर कार्य को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। उतार-चढ़ाव के बीच लाभप्रद स्थितियां बनी रह सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ एवं व्यापक दृष्टिकोण से काम लेगा तो कार्य पटरी पर आ सकता है। सूर्य को जल दें और अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करें इससे कई विषम परिस्थितियां दूर हो सकती है और कार्यों में सुगमता आ सकती है।
मिथुन (Gemini) : (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : मिथुन राशि अक्टूबर: यह माह भी जातक के लिए अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में विजय मिल सकती है। निरन्तर सक्रिय बने रहें व्यवसायियों के लिए भी समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। नौकरी करने वालों के लिए समय लगभग अनुकूल है। थोड़ा बहुत मानसिक तनाव की स्थितियां आ सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और विपरीत परिस्थितियों को नजरअंदाज करते रहें तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। समय की स्थितियां अनुकूल बनी रहेगीं। इस राशि के जातकों का मन उत्साहित बना रहेगा। जातक कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए निरन्तर प्रेरित होता रहेगा। इसलिए सक्रियता बनायें रखें। क्योंकि परिस्थितियां जातक का साथ देगीं। चारों तरफ का वातावरण जातक के पक्ष में रहेगा। इसलिए निरन्तर दूरदृष्टि बनायें रखें। विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों से भी सावधानी बनायें रखें तो जातक के कार्य पटरी पर बने रहेगें और जातक भविष्य को ध्यान में रखते हुए। बड़ी से बड़ी परियोजनाओं को भी गति प्रदान करता रहेगा। अपनी सक्रियता एवं क्रियाशीलता से जातक इस माह को अनुकूल करने में सफल होगा।
कर्क (Cancer) : (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : कर्क राशि अक्टूबर: इस माह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भाग्य जातक का साथ देगा। इसलिए कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को नई दिशा देने में जातक को अपनी सक्रियता निभाते रहना चाहिए। यह माह अनुकूल है इसलिए कई बड़े कार्य इस माह संपन्न हो सकते है। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। और कोई बड़ी प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। सक्रियता बनायें रखें और सूझ-बूझ से पढ़ाई करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। देश विदेश की यात्रा का भी प्रबल योग है यदि जातक प्रयास करें तो तीर्थाठन का भी अवसर मिल सकता है। धर्म-कर्म एवं पूजा-पाठ में भी मन लगेगा। कोई धार्मिक अनुष्ठान करने का भी अवसर जातक को मिल सकता है। अध्यात्मिक चेतना का भी जातक के मन में विकास होगा। विष्णु की पूजा करने से स्थितियां अनुकूल होगीं और जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है।
सिंह (Leo) : (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : सिंह राशि अक्टूबर: यह माह भी जातक के लिए लगभग अनुकूल रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से उत्तरदायित्व की स्थितियां बनी रहेंगी। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगीं। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। जातक नई गतिशीलता के साथ कार्यों को पटरी पर लाने का निरन्तर प्रयास करता रहेगा। आपसी संबंध बढ़ेगें। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रमोशन आदि की दृष्टि से भी माह अनुकूल है। थोड़े से प्रयास में जातक को बड़े प्रमोशन का लाभ जातक को मिल सकता है। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी समय अनुकूल होने के कारण जातक अच्छे मकान एवं अच्छे वाहन का क्रय करने में सफल हो सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।
कन्या (Virgo) : (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : कन्या राशि अक्टूबर: इस माह ग्रह थोड़ा वक्री अवस्था में गुजर सकते है इसलिए थोड़ी चुनौतियां बनी रह सकती है लेकिन माह के द्वितीय सप्ताह से स्थितियां पटरी पर आने लगेगीं। व्यवसाय में आये व्यवधान खत्म होने लगेगें और बड़े लाभ की स्थितियां बनने लगेगीं। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगीं। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख मिल सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी या किसी से नई जान-पहचान बन सकती है और जातक रागात्मक संबंध को आगे बढ़ाने में सफल हो सकता है। इस माह थोड़ी बहुत चुनौतियां रहेंगी लेकिन हर चुनौतियों को जातक पटरी पर लाने में सफल होगा। अपनी तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता से स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। समय अभी जातक के पक्ष में है। इसलिए अपनी गतिशीलता बनायें रखें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अनुकूल होगीं और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी।
तुला (Libra) : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : तुला राशि अक्टूबर: इस माह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। छोटी-छोटी बातें जातक को तनाव दे सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक के साख पर बट्टा लगा सकते है या जातक की बदनामी या आलोचना भी कर सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें सोच-समझकर कार्य करें नहीं तो किसी बड़ी बदनामी का सामना जातक को करना पड़ सकता है। यद्यपि सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी कोई बड़ा कार्य बनने से जातक की साख में फिर वृद्धि होगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक के कई कार्य जो कि चुनाैतीपूर्ण और दबावपूर्ण बने हुए थे वे भी माह के के अन्तिम सप्ताह में अनुकूल होने लगेंगे और जातक के कार्यों को नई दिशा मिलने लगेगी। इसलिए सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा देते रहें। प्रेम संबंधों मं बी थोड़ी बहुत भ्रम की स्थितियां बन सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अधिक सफाई देने की अपेक्षा कुछ दिनों के लिए शांत हो जाये इससे जातक की साख में वृद्धि होगी और बनने वाला दबाव भी ओझल हो जायेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिससे स्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगी। जातक यदि थोड़ी सावधानी से चलेगा तो हर परिस्थितियों पर नियन्त्रण पाने में सफल होगा।
वृश्चिक (Scorpio) : (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : वृश्चिक राशि अक्टूबर: यह माह जातक के लिए मिलाजुला रहेगा, लेकिन जातक अपनी पुरानी परिस्थितियों से धीरे-धीरे उबरने लगेगा। वहीं जो विषम परिस्थितियां पहले बनी थी उसमें धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा। अभी जातक के हर कार्यों में उतनी सफलता नहीं मिल पायेगी लेकिन आंशिक सफलता का योग बनने लगेगा। व्यवसायिक दृष्टि से अभी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है लेकिन धीरे-धीरे सोच-समझकर किये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम मिलने लगेगा, जिससे जातक राहत महूसस कर सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में अभी सीमित पूँजी ही लगायें। आयात-निर्यात की स्थिति भी अभी तनावपूर्ण रहेगी लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्रियाशील बने रहें। घर परिवार की समस्याओं को भी जातक पटरी पर लाने में निरन्तर सफल होने लगेगा। इस माह अभी जोखिम से बचें और कार्यों को धीमे गति से आगे बढ़ाये। अधिक पूंजी निवेश से बचें तो हर परिस्थितियों को सफल बनाने में सफल होगा। हनुमान जी की पूजा करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होंगी।
धनु (Sagittarius) : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : धनु राशि अक्टूबर: इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में निरन्तर मन न लगने से जातक के मन में उदासीनता का भाव विकसित होगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को चुनौती दे सकते है। इसलिए क्रियाशील बने रहें। जातक को इस माह बहुत संभलकर चलने की आवश्यकता है। कई विषम परिस्थितियां जातक को तनाव दे सकती है। इसलिए सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा इसलिए पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करनी होगी। तभी स्थितियां पटरी पर आ पायेंगी सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा देते रहें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से भी सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की समस्याओं को भी हल करने का निरन्तर प्रयास करते रहें। हनुमान जी की पूजा करें तो स्थितियां अनुकूल होंगी। कार्यों में आने वाली बाधायें भी खत्म होंगी।
मकर (Capricorn) : (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : मकर राशि अक्टूबर: इस माह इस राशि के जातकों को लिए थोड़ा संघर्षों के साथ सफलता देने वाला माह होगा। जातक अपनी क्रियाशीलता एवं व्यवहारकुशलता से कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है समय पर भुगतान मिलने से जातक की आर्थिक गतिविधि मजबूत बनी रहेगी। जातक को निरन्तर सक्रिय बने रहना होगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों पर भी जातक दबाव बनाने में सफल होगा। उन्हें दबाने या निष्क्रिय करने में जातक को सफलता मिल सकती है। घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। जातक अपनी भ्रमणशीलता से भिन्न-भिन्न तरह के ज्ञानार्जन से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद स्थितियां बनायेगा।
कुंभ (Aquarius) : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : कुंभ राशि अक्टूबर: इस माह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। सुख-सुविधाओं में वृद्धि का योग बना रहेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगीं। कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना जातक के लिए लाभप्रद रहेगा। अनुकूल रहेगा। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें भी बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। ग्रह गोचर अनुकूल है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में जातक यदि कार्य करना चाहेगा तो अनुकूल स्थितियाँ बनी रहेगीं। घूमने-फिरने का भी अवसर मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। ठेकेदारी से जुड़े कार्यों में लगे लोगों के लिए अनुकूल समय बड़ा कार्य जातक को मिल सकता है। जिससे जातक की आर्थिक स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
मीन (Pisces) : (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : मीन राशि अक्टूबर: यह माह जातक के लिए कई उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ दोनों लेकर आयेगा। जहाँ एक-तरफ जातक अपनी कुशल रणनीति एवं सूझ-बूझ से कार्यों को नई दिशा देने में सफल होगा। वहीं दूसरी तरफ परेशानियाँ एवं व्यवधान जातक को तनाव दे सकते है। इसलिए सक्रिय बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। प्रेम-संबंधों में न उलझें नहीं तो अनावश्यक खर्च एवं मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घरेलू परेशानियाँ कभी पटरी पर आयेगीं तो कभी चुनौती खड़ी कर सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। और कार्यों के प्रति सही दिशा में चलने का प्रयास करें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत उत्तम नहीं है इसलिए सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायें लेकिन सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में जातक सफल हो सकता है।सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और जातक का महत्व बढ़ेगा।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk