डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। December Monthly Horoscope 2022: मेष (Aries) : (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि दिसम्बर: इस माह विरोधी सक्रिय रहेगें। जातक के जीवन में कई चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनेगीं, लेकिन जातक अपने अथक परिश्रम एवं साहस से चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेगा। यद्यपि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी कड़ी चुनौती देगें, लेकिन जातक क्रियाशील बना रहेगा। अपनी सूझ-बूझ एवं राजनीतिक कला कौशल एवं राजनीतिज्ञों की सहायता से विरोधियों को परास्त करने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। खिलाड़ियों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन जातक यदि रणनीति से कार्य करेगा तो की बड़ी चुनौतियों को परास्त करने में सफल होगा। शासन प्रशासन से भी एक विरोधात्मक स्थितियां बनी रहेगीं लेकिन अपनी कूटनीति कुशल कार्यदक्षता से जातक कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक स्थितियां भी उतार-चढ़ाव वाली रहेगीं। जातक यदि सोच-समझकर निर्णय लेगा तो कई कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। चुनौतियां तो अधिक है लेकिन जातक उन चुनौतियों के बीच अपने परिश्रम एवं विवेक से आगे बढ़ने में सफल होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। जातक यदि राजनीतिक दांव-पेच वाला होगा तो सही जगह पर सही हाथ पैर चलाने का बड़ा राजनीतिक लाभ मिल सकता है। जातक अपने आस-पास भी बड़ा उलटफेर करने में भी सफल हो सकता है इस बीच जातक यदि राहु का दान करता रहेगा तो विशेष उन्नति का योग बन सकता है। इस माह वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें। नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है।
वृष (Taurus) : (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि दिसम्बर: इस माह इस राशि के जातक अत्यधिक बुद्धिमान एवं कर्मठी लोगों को अपने पक्ष में करने में अधिक परेशान हो सकता है। यदि जातक सावधानी से या सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो परेशानियों को कम करने में सफल हो सकता है। बुद्धिमान एवं विचारवान लोगों से यदि किसी नीतिगत कार्य या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर सलाह मशवरा लेगा तो अपने कार्यों को नई दिशा देने में हो सफल हो सकता है। कार्य व्यापार की दृष्टि से सप्ताह कठिनाईयों से युक्त होते हुए भी कभी-कभी राहत भरी स्थितियां भी जातक की परेशानियों को कम कर सकती है। यह माह जातक के लिए धीमी गति से आगे बढ़ने वाला माह होगा। अत्यधिक परिश्रम और अत्यधिक गतिशीलता के बाद भी आंशिक सफलता ही मिल सकती है लेकिन निरन्तर सक्रिय बने रहें। व्यापार एवं शेयर मार्केट में अधिक पैसा लगाने से बचें। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कठिनाई के बाद थोड़ी सफलता का योग बन सकता है लेकिन अपनी क्रियाशीलता बनायें रखें और अधिक परिश्रम से चुनौतियों का सामना निरन्तर करने का प्रयास करते रहें। सूर्य को जल दें और किसी देवी की आराधना करें। इससे परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
मिथुन (Gemini) : (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : मिथुन राशि दिसम्बर: यह माह थोड़ा संघर्षों वाला रहेगा। बुद्धिमान एवं तार्किक लोग जातक को भ्रमित कर सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्यों को सही दिशा देने का प्रयास करें। बाजार की भी स्थिति बहुत अनुकूल नहीं रहेगी। इसलिए व्यवापारीगढ़ सावधानीपूर्वक पैसा लगायें थोड़ी सी असावधानी आर्थिक परेशानी का कारण बन सकती है। नौकरीपेशा वालों की स्थिति भी थोड़ा उतार-चढ़ाव वाली रहेगी। बड़े अधिकारी एवं सहकर्मियों के द्वारा सहयोग न मिलने पर जातक तनाव महसूस कर सकता है। इसलिए सोच-समझकर कार्य करें और अपनी क्रियाशीलता बनायें रखें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। अपच एवं सर्दी जुकाम जैसी परेशानियां जातक को तनाव दे सकती है। घूमने-फिरने एवं विदेश यात्रा से बचें नहीं तो अत्यधिक खर्च एवं परेशानियां जातक को तनाव दे सकती है। सोच-समझकर इस माह निर्णय लें हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रखें, तभी स्थितियों को नियन्त्रित करने मे जातक सफल होगा। गणेश जी एवं किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अनुकूल हीगीं और परेशानियों में कमी आयेगी।
कर्क (Cancer) : (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : कर्क राशि दिसम्बर: इस माह इस राशि के जातकों को समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। उतार-चढ़ाव के साथ जातक की क्रियाशीलता बनी रहेगी। इस माह कभी लाभ तो कभी हानि के बीच जातक आगे बढ़ता रहेगा। माह के मध्य तक ग्रह गोचर थोड़ा परेशान कर सकते है, लेकिन मध्य से स्थितियां अनुकूल होने लगेगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेंगे और जातक उन्हें सही दिशा देने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कोशिश करें की माह के मध्य तक अधिक निवेश से बचें। मध्य के बाद ही बाजार में अधिक पैसा लगाने का प्रयास करें। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सोच-समझकर एवं सही दिशा में लिये गये निर्णयों का उचित प्रतिफल मिलेगा और जातक के कार्यों में गतिशीलता बढ़ेगी। सुख-सुविधाओं में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगीं। घर परिवार की समस्यायें थोड़ी आ सकती है। लेकिन जातक उन्हें अपनी सूझ-बूझ से पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। ईष्ट मित्रों का सहयोग कभी मिलेगा तो कभी नहीं मिलेगा। इसलिए सही समय पर सही कार्य करने का प्रयास करें। यह माह चुनौतियों के बीच भी जातक की कर्मठता को बढ़ाने वाला माह होगा। इन्ही चुनौतियों के बीच कई बड़े एवं रणनीतिक कार्यों को सही दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। विघ्न बाधाओं के बीच धर्म कर्म की गतिशीलता को जातक आगे बढ़ान में सफल हो सकता है।
सिंह (Leo) : (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : सिंह राशि दिसम्बर: यह माह जातक के लिए अनुकूल रहेगा। पिछले माह की चली आ रही परेशानियां दूर होगीं। जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। जातक गतिशीलता बनाये रखें कार्य धीरे-धीरे पटरी पर आयेगें और जातक कई चुनौतियों को पूरा करने में सफल होगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। निरन्तर क्रियाशीलता और गतिशीलता से जातक को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। घरेलू मामले में थोड़ा-थोड़ा तनाव मिल सकता है लेकिन जातक अपनी साफ सुथरी एवं स्वच्छ छवि से लोगों को आकर्षित करने में सफल होगा। और अपने कार्यों को ऊँचाई पर ले जाने में खूब परिश्रम करेगा। अपने परिश्रम से जटिल समस्याओं को भी पटरी पर लाने में सफल होगा। निरन्तर गतिशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। स्वास्थ्य की दृष्टि से माह थोड़ा मिलाजुला रह सकता है लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें रखें तो स्थितियां नियन्त्रण में रहेंगी और कार्यों को गतिशीलता मिलती रहेगी। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर अनुकूल स्थितियां बनेगीं। और जातक के कार्यों को नई ऊँचाई मिलेगी। घूमने-फिरने का भी अवसर मिलेगा। अपनी निरन्तर कार्यशीलता से जातक हर चुनौतियों से निपटने का प्रयास करेगा।
कन्या (Virgo) : (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : कन्या राशि दिसम्बर: यह माह जातक के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा जातक के कार्यों में थोड़ा व्यवधान आयेंगे विरोधी भी सक्रिय रहेगें। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है व्यापार आदि के क्षेत्रों में भी तनावपूर्ण स्थितियां बनी रहेंगी। इसलिए इस माह में बड़ी सावधानी से कार्य करें प्रेम संबंधों में भी थोड़ा आपसी मतभेद बन सकता है। इसलिए जल्दबाजी से बचें अनावश्यक आरोप प्रत्यारोपों को नजरअंदाज करें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में बहुत सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो बड़ी आर्थिक हानि जातक पर दबाव बना सकती है। अपनी क्रियाशीलता को गति प्रदान करते रहें। माह के अन्तिम सप्ताह से स्थितियां पटरी पर आने लगेगीं। कार्यों में आये व्यवधान खत्म होने लगेगें। धीरे-धीरे सारी परिस्थितियां पटरी पर आने लगेगीं जिससे जातक का मन उत्साहित होने लगेगा। व्यापार आदि में बनने वाले दबाव कम होगें। आर्थिक चुनौतियां कम होने लगेगीं जिससे जातक की क्रियाशीलता में निरन्तर वृद्धि होने लगेगी। गणेश जी की पूजा से स्थितियां अनुकूल होगीं और व्यवधानों में कमी आयेगीं।
तुला (Libra) : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : तुला राशि दिसम्बर: इस माह भी इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा कार्यों को नई दिशा न मिलने से जातक थोड़ा दबाव महसूस कर सकता है। सोच-समझकर किये गये कार्यों का प्रतिफल थोड़ा संतोषजनक हो सकता है। बुद्धिमान और चालाक लोगों से सावधान रहें नहीं तो वे जातक को किसी विषम परिस्थिति में उलझा सकते है। सावाधानी से कार्य करें। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। थोड़ी प्रतीक्षा कर लें आने वाला समय उत्साह जनक रहेगा और जातक के कार्य पटरी पर आयेंगे। गणेश जी की पूजा करें और किसी देवी की आराधना करें तो जातक पर पड़ने वाले दबाव में कमी आयेगी और जातक के कार्यों को गति मिलेगी जिससे जातक राहत महूसस करेगा।
वृश्चिक (Scorpio) : (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : वृश्चिक राशि दिसम्बर: यह माह जातक के लिए मिलाजुला रहेगा। कभी कार्यों में गतिशीलता आयेगी तो कभी कार्य चुनौतीपूर्ण रहेंगे। अधिक परिश्रम एवं सूझ-बूझ से ही जातक कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। क्योंकि बिना परिश्रम के और सूझ-बूझ के कार्यों को पटरी पर लाना थोड़ा असंभव रहेगा। इसलिए अपनी सक्रियता बनायें रखें और परिश्रम करते रहें। क्योंकि कुछ समय बाद स्थितियां अनुकूल आने वाली है। इस माह जितना जातक परिश्रम और संघर्ष कर लेगा उसका प्रतिफल जातक को अगले माह से मिलने लगेगा। सक्रिय बने रहें। बिना हानि लाभ के संघर्ष करते रहें और कार्यो को नई दिशा देत रहें। निरन्तर अपने कार्यकुशलता से स्थितियों आगे ले जाने में जातक अहम भूमिका निभाते रहेंगे। इस माह बाजार एवं शेयर मार्केट में बहुत कम ही पूंजी निवेश करें भविष्य की दृष्टि से पूंजी निवेश किया जा सकता है। वाहन आदि भी सावधानी पूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। इसलिए सावधानी बनायें रखें। थोड़ी-सी असावधानी जातक के लिए विकट परिस्थितियां खड़ी कर सकती है। भविष्य सुनहरा है इसलिए निरन्तर संघर्ष करते रहें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थितियां अनुकूल होंगी। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेंगे।
धनु (Sagittarius) : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : धनु राशि दिसम्बर: इस माह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेंगे। जातक के कार्य-व्यापार में धीमी गति से सफलता का योग बनेगा। महीने का प्रथम सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। दीसरे एवं तीसरे सप्ताह से स्थितियां थोड़ी नियन्त्रण में आने लगेंगी और कार्यों को नई दिशा देने में जातक को सुविधा मिलने लगेगी। यह माह उतार-चढ़ाव के बीच निरन्तर सक्रिय बने रहने वाला सप्ताह है। क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी यह माह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें संपूर्ण सर्वे करके ही स्थितियों को नई दिशा देने का प्रयास करें घरेलू सुख-सुविधाओं में संघर्ष के साथ वृद्धि होगी। थोड़ा पारिवारिक मतभेद बनेगा। लेकिन जातक उनको नियन्त्रित करने में सफल होगा। विद्यार्थियों का मन भी कभी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा तो कभी मन पढ़ाई-लिखाई से दूर जा सकता है। सक्रिय बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करें। इससे स्थितियां पटरी पर आयेंगी और जातक कोई ब़ड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। विष्णु जी की पूजा एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थितियां बहुत अनुकूल होंगी।
मकर (Capricorn) : (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : मकर राशि दिसम्बर: इस माह इस राशि के जातक की सक्रियता बनी रहेगी यद्यपि बीच-बीच में मानसिक तनाव की स्थितियां बनेंगी। विरोधी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है। सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करें। घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा। किसी कार्य को पटरी पर लाने में जातक को थोड़ा बौद्धिक परिश्रम करना होगा। स्थितियां अनुकूल होंगी और कई बड़ी कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने का अनुकूल अवसर मिलेगा। भागदौड़ का सकारात्क परिणाम मिलेगा। विरोधियों की सक्रियता के कारण जातक के कार्यों में थोड़ा विलम्ब हो सकता है लेकिन अपनी सूझ-बूझ एवं कुशल नेतृत्व क्षमता से जातक कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा प्रदान करते रहें। घरेलू सुख-सुविधाओं में थोड़ संघर्ष के साथ वृद्धि होगी। घर में भी कभी-कभी तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें थोड़ी परेशानी के साथ बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सक्रिय बने रहें और खूब परिश्रम करें। इससे आगे की चुनौतियों से निपटने में जातक सफल होगा। और विशेष उन्नति को अवसर को अपने पक्ष में करने में जातक को सफलता मिलेगी। किसी देवी की पूजा करें और गणेश जी की आराधना करें तो हर स्थिति को अनुकूल बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius) : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : कुंभ राशि दिसम्बर: इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि कार्यों की गतिशीलता धीमी-धीमी गति से होगी लेकिन निरन्तरता बनी रहेगी। माह के मध्य से स्थितियों में तेजी से सुधार होगा और कार्य-व्यापार में विशेष उन्नति का योग बन सकता है। सक्रिय बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। माह के मध्य से ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें तभी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। कही आने-जाने में जातक को अभी कठिनाई हो सकती है लेकिन माह के मध्य से सुगम यात्रा का योग बनेगा। तभी से जातक यदि पर्यटन पर निकलेगा तो व्यवधान नहीं आयेगें और जातक के कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी बनेगें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से यह माह मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को जातक अपनी सूझ-बूझ से पूरा करने का प्रयास कर सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए समय लगभग अनुकूल है। अच्छे स्थान पर कार्य करने का लाभ मिल सकता है। आर्थिक दृष्टि से भी यह माह जातक को मजबूती प्रदान करेगा। जिससे जातक धन संचय करने में सफल हो सकता है। थोड़ा विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से सावधानी बनायें रखें। वे जातक के कार्यों में खलल डाल सकते है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बनेगें।
मीन (Pisces) : (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : मीन राशि दिसम्बर: यह माह जातक के लिए थोड़ी चुनौतियों वाला रहेगा। लेकिन जातक अपनी सक्रियता एवं सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। कार्य-योजनाओं के प्रति निरन्तर सक्रियता जातक के कार्यों में आने वाली बाधाओं को कम कर देगा जिससे जातक अपने कार्यों को ऊँचाई पर ले जाने में सफल होगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ी चुनौती खड़ी कर सकते है। लेकिन जातक अपनी दूर-दृष्टि एवं कार्यकुशलता से हर कार्यों की चुनौतियों से निपटने में सक्रिय भूमिका अदा कर सकता है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। भविष्य की उन्नति को ध्यान में रखकर विद्यार्थी कोई बड़ी कार्ययोजना तैयार कर सकते है। निरन्तर सक्रिय बने रहें अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा लेकिन अपनी दूर-दृष्टि एवं सूझ-बूझ से जातक कार्यों को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। स्थितियों की चुनौतियों को समझते हुए जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो लाभप्रद स्थितियाँ बनेगीं। जातक अपने सफल होने के लिए कूटनीति का भी सहारा ले सकता है। जिससे विरोधी परास्त होगें और जातक को विजयश्री मिल सकती है। इस माह थोड़ी कठिनाई एवं बाधाओं के बीच सफल होने का योग है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk