उपनगरीय क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा दर्ज की गई
मुंबई (पीटीआई) । देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून के दस्तक देने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में अब मुंबई का नाम भी शामिल हो चुका है।दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार को मुंबई पहुंच गया। भारी बारिश होने से उपनगरीय ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है।
रेलगाडि़यां 10 से 12 मिनट की देरी से चल रही
शनिवार को मुंबई और उससे जुड़े ठाणे-कोंकण इलाके तक मानसून पहुंच जाने की जानकारी दी।अहमदनगर, परभणी एवं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों तक भी मानसून पहुंच चुका है। मध्य रेलवे के उपनगरीय संभाग में रेलगाडि़यां 10 से 12 मिनट की देरी से चल रही हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन को रद नहीं किया गया है।
डाउन स्लो लाइन पर एक दीवार गिर गई
मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, शनिवार डाउन स्लो लाइन पर एक दीवार गिर गई। एक अधिकारी ने कहा कि माटुंगा और सिओन के बीच ट्रैक पर पानी भर जाने से मध्य रेलवे उपनगरीय सेवा प्रभावित हुई है।
बारिश की वजह से प्रभावित हुई विमान सर्विस
विमान सेवा पर भी पड़ा प्रभावहवाई अड्डा अधिकारी के मुताबिक, खराब मौसम के कारण दो विमानों का मार्ग बदला गया है। जेट एयरवेज ने कहा है, 'हवाई यातायात संकुचित हो जाने से तीन बजे दिन तक विमान रवाना होने में 40 मिनट और आगमन में करीब 20 मिनट की देरी हो सकती है।
राष्ट्पति ने किया इंकार तो राहुल गांधी 13 जून को यहां आयोजित करेंगे इफ्तार
आठवीं पास हैं कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री, विरोध पर CM कुमारस्वामी ने दिया अपना उदाहरण
National News inextlive from India News Desk