कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला तथा अमृतसर से होकर गुजर रहा है। हवाओं की दिशा तथा गति की वजह से मानसून, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पंजाब के बचे हिस्से में आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल नहीं है।


बंगाल-बिहार में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, झारखंड तथा आसपास के इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता दिख रहा है। इसके असर से पूर्वी तथा उससे लगे मध्य भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। इन इलाकों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका है।

Business News inextlive from Business News Desk