कानपुर (इंटरनेट डेस्क) । Monsoon 2024 In UP: आखिरकार पूरे देश में अब मानसून का असर दिखने लगा है। मानसून उत्तरी क्षेत्र को कवर करते हुए मैदानी इलाकों में भी पहुंच रहा है। आईएमडी के अनुसार मानसून अगले अब तेजी से उत्तरी अरब सागर के साथ-साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आगे बढ़ रहा है। खास बात तो यह है कि मौसम में आए बदलाव ने पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों की मुश्किलें कम कर दी हैं। अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ ही बादल छाए हैं।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस सप्ताह हल्की बारिश, तेज हवाएं और बादल छाए रहने की संभावना है, तथा 29 और 30 जून तक तापमान 36 डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जून के आखिरी दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मानसून आएगा, तथा राजधानी में बूंदाबांदी और तेज हवाएं जारी रहेंगी।
यूपी-बिहार में मानसून अपडेट
पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून-पूर्व बारिश पिछले दो दिन से जारी हैं। हालांकि अब ललितपुर के रास्ते से मानसून ने राज्य में दस्तक दे दी है। आज पश्चिमी यूपी में और पूर्वी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार है। आज कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनउ समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हैं। माैसम विभाग के मुताबिक मानसून के अगले 24 घंटे के अंदर पूरे उत्तर प्रदेश को कवर करने की संभावना बनी है।
बिहार, एमपी व छत्तीसगढ़
वहीं बिहार में मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि दक्षिण बिहार में गर्मी का कहर जारी है। आज पटना समेत दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश में 28 जून तक और छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद है।
National News inextlive from India News Desk