कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Monsoon 2024 In UP: उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार एंट्री ले ली है। इससे लोगों का बारिश के लिए किया जाने वाला इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ सहित राज्य में अगले सात दिन बारिश कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 29 और 30 जून को बारिश तेज होगी। हालांकि 1 जुलाई से थोड़ी कमी आएगी। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है, जिससे कुछ जगहों पर भारी बारिश और अन्य जगहों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सात दिनों में पूरे राज्य में मानसून छा जाएगा और कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

भारी बारिश के आसार
आज लखनऊ में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसके अलावा कानपुर में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इसके अलावा फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर रामपुर, बरेली और पीलीभीत के आसपास मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

National News inextlive from India News Desk