कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Monsoon 2024 : देश में अब मानसून काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम एजेंसी आईएमडी के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में मानसून लगभग देश के आधे हिस्से को कवर कर लेगा । माैसम एजेंसी के अनुसार उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल मौसमी परिस्थितियां हैं। मानसून 3 जुलाई तक दिल्ली और पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर-पश्चिम भारत को कवर करेगा। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।

यूपी, बिहार, झारखंड में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अंडमान और निकोबार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिहार में 24 से 26 जून के दौरान, ओडिशा में 26 जून को, झारखंड में 25 और 26 जून को तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 से 26 जून के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है। दिल्ली उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 26 जून के दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
अगले चार से पांच दिनों में केरल और तटीय क्षेत्रों के साथ-साथ कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं 25 और 26 जून को पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। 23-24 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk