नई दिल्ली (एएनआई)। Monsoon 2023 : देश भर में लोगों को मानसून के आने का बेसब्री से इंतजार है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मानसून आगमन को लेकर कहा कि इस साल केरल में मानसून की शुरुआत में देरी होने की संभावना है। आमताैर पर 1 जून के आगमन के अनुमान था लेकिन अब चार दिन बाद 4 जून को इसके आगमन की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने कहा कि वह 2005 से केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख जारी कर रहा है। पिछले साल, केरल में मानसून 27 मई को आईएमडी की भविष्यवाणी के दो दिन बाद 29 मई को आया था। पिछले 18 वर्षों (2005-2022) के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख के पूर्वानुमान 2015 को छोड़कर सही साबित हुए थे।
इन राज्यों में धूल भरी हवाएं चल रही
वहीं इससे पहले मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईएमडी दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख, कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, वेस्टर्न डिस्टरेंस के कारण मई के फर्स्ट हाफ में हीटवेव की स्थिति कम गंभीर थी, जो उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित करती थी। अब अगला वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर-पश्चिम भारत के करीब आ रहा है। अगले 7 दिनों में हम वहां हीटवेव की स्थिति की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चल रही हैं।
National News inextlive from India News Desk