कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में पहुंच जाएगा। मानसून के लगातार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान अरब सागर, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली में पहुंच चुका होगा।
The Northern Limit of Monsoon (NLM) continues to pass through Lat. 24°N/ Long. 60°E, Lat. 24°N/ Long. 65°E, Dessa, Ratlam, Shivpuri, Rewa, Churk, 27.0°N/84°E. pic.twitter.com/dRZP7QK75i
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2022
हिमाचल प्रदेश व राजस्थान में मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरब सागर, राजस्थान से लेकर ओड़िशा व बंगाल की खाड़ी तक समुद्र से तट की ओर तेज हवाओं के चलने की वजह से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
An east-west trough runs from northwest Rajasthan to WC BoB off south Odisha coast. It is very likely to strengthen gradually during next 3-4 days. Due to this trough and moist winds from BoB & Arabian Sea over northern parts of the country in lower tropospheric levels: 1/10 pic.twitter.com/kciClAlk4p
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2022
बंगाल की खाड़ी से चल रही तेज हवाएं
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम से लगे हिमालय के इलाकों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। इसके अलावा तटीय राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा गुजरात तट पर अगले तीन दिनों में भारी बरसात होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से पूर्वी तट की ओर तेजी से नम हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से उत्तर पूर्वी राज्यों में भी मूसलाधार बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 28.06.2022:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2022
Facebook Link: https://t.co/I1agCTQ6Xx
YouTube Link: https://t.co/kOPxHPvzlH
National News inextlive from India News Desk