कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून सक्रिय बना हुआ है और दक्षिण में सामान्य स्थिति में है। पश्चिमी तट पर तट की ओर तेज नम हवाएं चल रही हैं, जो मानसून को सपोर्ट कर रही हैं। छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश में लो प्रेशर बना हुआ है। इसकी वजह से गुजरात, कोंकण, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में अगले पांच दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश के आसार हैं।


आंधी-तूफान के साथ मैदानों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कहीं-कहीं मौसम विभाग ने भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी। पंजाब, हरिणा, चंडीगढ़ और दिल्ली मेंं भी भारी बारिश होगी।

National News inextlive from India News Desk