कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, लौटता हुआ दक्षिण पश्चिम मानसून वर्तमान में खजुवाला, बीकानेर, जोधपुर और नलिया से होकर गुजर रहा है। मानसून के लौटने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से अगले तीन से चार दिनों में मानसून लौट जाएगा।
बिहार बंगाल में भारी बरसात
भारतीय मौसम विभाग ने अपने वेदर रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास तटीय इलाकों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
उत्तर पूर्व के राज्यों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मिजोरम, असम, मेघालय और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बरसात होगी।
Business News inextlive from Business News Desk