कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपाेर्ट के मुताबिक, मानसून की उत्तरी सीमा इस समय करवार, चिकमैगलुर, बेंगलुरू, धामपुर और सिलीगुड़ी से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली तेज दक्षिण पश्चिम हवाओं की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर नागालैंड तक मौसम प्रभावित रहेगा।
iii) Heat Wave Conditions in isolated pockets over Northwest & Central India during next 2-3 days. pic.twitter.com/RnvXxdWmUk
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 4, 2022
बिहार-झारखंड में आंधी-तूफान संग बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि असम, मेघालय, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओड़िशा और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल की इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) Dated. 04.06.2022:
Facebook link: https://t.co/F1aX2RKABe
Youtube link: https://t.co/rgdFE44UQO— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 4, 2022
दिल्ली और यूपी में अभी चलती रहेगी लू
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज-चमक तथा आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। हालांकि राजस्थान, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के इलाके दो से तीन दिनों तक लू की चपेट में रहेंगे।
National News inextlive from India News Desk