कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर पश्चिम भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। भारत के ज्यादातर हिस्सों में यह पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने आंधी-तूफान तथा भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र तथा केरल से लगे अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम प्रभावित रहेगा।
I) Intense spell of rainfall very likely to continue along west coast during next 5 days.
II) Enhanced rainfall activity likely over Northwest & Central India from 27th June. pic.twitter.com/wvOni5frPv— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2022
केरल व तेलंगाना में आंधी-पानी
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कोंकण, केरल, कर्नाटक, केरल, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम प्रभावित रहेगा। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली तेज नम हवाओं के चलते उत्तर पूर्व राज्यों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा पूर्वी राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान की भी आशंका है।
*Daily Weather Video (Hindi) Dated 25.06.2022*
*Youtube Link:* https://t.co/5kgMu28dhr
*Facebook Link:* https://t.co/FLdduFosWF— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2022
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बिहार, झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश होगी। इस दौरान इन राज्यों में आंधी-तूफान के भी आसार बन रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी।
National News inextlive from India News Desk