कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून के लगातार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। अरब सागर के मध्य, गोवा, दक्षिण महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य तथा उत्तर पश्चिम में अगले 48 घंटों के दौरान मानसून पहुंच जाएगा। अगले दो दिनों में मानसून इन राज्यों के बचे इलाकों में पूरी तरह पहुंच जाएगा।


पश्चिम बंगाल व असम में मूसलाधार बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तट की ओर चलने वाली दक्षिण पश्चिम हवाओं के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

Business News inextlive from Business News Desk