कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हालात बने हुए हैं। अगले तीन से चार दिनों में मानसून अरब सागर के मध्य, केरल, तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी के और अधिक हिस्सों तक पहुंच जाएगी। मानसूनी पश्चिमी हवाओं के चलते दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी।
over Southeast Bay of Bengal on 31st May and south Andaman Sea on 02nd-03rd June, 2022. Fishermen are advised not to venture into these areas. pic.twitter.com/yG0sqdpZJd
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2022
पूर्वी भारत में आंधी-तूफान के साथ बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी और कर्नाटक के इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इन इलाकों में तेज हवाओं के चलते समुद्री हलचल बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। इसके अलावा हिमालय के तराई में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओड़िशा के राज्यों में अगले पांच दिनों तक आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के असार हैं।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 30.05.2022:
Youtube Link: https://t.co/Ue1a6UIYB7
Facebook Link: https://t.co/M3oiXBVse5— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2022
National News inextlive from India News Desk