कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के इलाकों में पहुंच चुका है। मानसून का उत्तरी छोर वर्तमान में पोरबंदर, भावनगर, खंडवा, गोंडा, दुर्ग, भवानीपटना, कलिंगपत्तनम, दुमका, बांका और मोतिहारी से होकर गुजर रहा है।


असम-बिहार में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के इलाकों में मानसून पहुंच जाएगा। बंगाल की खाड़ी से तट की ओर चलने वाली तेज हवाओं के चलते असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी।

National News inextlive from India News Desk