कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, सौराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, कच्छ, राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बचे हिस्सों मेंं पहुंच चुका है। शनिवार को मानसून बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला तथा अमृतसर से होकर गुजर रहा है। मानसून लगातार राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पंजाब के इलाकों में भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के दौरान बारिश के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है।


तटीय इलाकों में भारी बारिश
आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश तथा आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बन रहा है। इसकी वजह से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर रविवार को भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। राजस्थान की ओर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तटीय महाराष्ट्र, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात तथा कर्नाटक में भारी बारिश होगी। आईएमडी ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।

National News inextlive from India News Desk