कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून का पश्चिमी इलाका लगातार सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार से यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगा। मानसून का पूर्वी किनारा अपने सामान्य स्थिति से अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण की ओर खिसकना शुरू हो जाएगा।
Fairly widespread/widespread rainfall with heavy to very heavy falls over Western Himalayan Region (Jammu, Kashmir & Ladakh, HP, Uttarakhand) & adjoining plains of northwest India (Punjab, Haryana, UP, northwest MP) during next 24 hours & decrease in rainfall activity thereafter. pic.twitter.com/CAMhv2J1I2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 20, 2021
उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि बंगाल की खाड़ी में उत्तर पश्चिम की ओर 23 जुलाई को लो प्रेशर बन सकता है। महाराष्ट्र तथा कर्नाटक से तट के नजदीक अरब सागर में हलचल रहेगी। इससे जम्मू तथा कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
Districtwise and Stationwise nowcast at 1600IST today. For details kindly visit https://t.co/w8q0AaMm0I
Report any severe weather athttps://t.co/5Mp3RKfD4y
Download Damini App for Lightning Alerts:https://t.co/IYCSTf9o1Uhttps://t.co/gRs5rUfLW3 pic.twitter.com/uEQDlkEpoL— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 20, 2021
UP बंगाल-बिहार में आंधी-तूफान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अगले 24 घंटों के दौरान बरसात धीरे-धीरे कम होगी। अगले पांच दिनों तक गोवा तथा कोंकण में भारी बारिश की आशंका है। महाराष्ट्र तथा गुजरात में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान के साथ बौछार पड़ सकती है।
National News inextlive from India News Desk