कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून का पश्चिम किनारा अपने सामान्य स्थिति में बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर खिसकने के आसार बन रहे हैं। वहीं मानसून का पूर्वी किनारा अपने सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बना हुआ है। 26 अगस्त के बाद यह दक्षिण की ओर खिकना शुरू होगा।


उत्तर पूर्व भारत में मूसलाधार बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बदले मौसम के हालात की वजह से उत्तर पूर्व के राज्यों में भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके तथा सिक्कम के कुछ इलाकों में मूसलाधार की आशंका है। असम, मेघालय, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के इलाकों में भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं।


पश्चिमी भारत में भी भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तमिलनाडु, केरल तथा माही के कुछ इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अलावा उत्तर पश्चिम के राज्यों महाराष्ट्र तथा गुजरात के इलाकों में अभी भी बरसात के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा मध्य भारत के राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk