कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से 'गुलाब' चक्रवात बनता नजर आ रहा है। सोमवार को इसके ओड़िशा में गोपालपुर तथा आंध्र प्रदेश में कलिंगपट्टनम के तट की ओर बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अरब सागर में भी लो प्रेशर बनता दिख रहा है।
The Deep Depression over northwest & adjoining westcentral Bay of Bengal moved nearly westwards intensified into Cyclonic Storm Gulab and lay centered at 1730 hrs IST of 25th Sep, over northwest and adjoining westcentral Bay of Bengal near about 370 km east-southeast of Gopalpur pic.twitter.com/Ays0WZwjiQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2021
पूर्वी तट पर मूसलाधार बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसूनी अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर नजर आ रहा है। अगले पांच दिनों तक इसके दक्षिण की ओर ही बने रहने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से चले चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल, ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश के इलाके में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
Weather Forecast and Warning Video for next 24 hours Dated 25.09.2021 pic.twitter.com/BqhNGU1mNE
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2021
दक्षिण तटीय इलाकों में बरसात
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विदर्भ तथा मराठवाड़ा के इलाके भी बारिश की चपेट में रहेंगे। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न उतरने की सलाह दी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा तथा केरल में बारिश होगी।
Cyclone Alert for north Andhra Pradesh and adjoining south Odisha coasts : DD is centered near 18.4°N/88.7°E .To cross north Andhra Pradesh - south Odisha coasts b/w Kalingapatnam & Gopalpur by evening of 26. pic.twitter.com/QNwlJHbwBR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2021
National News inextlive from India News Desk