कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि पश्चमी राजस्थान तथा उससे लगे गुजरात के इलाके से मानसून लौटना शुरू हो चुका है। दक्षिण पश्चिम मानसून लौटते हुए इस समय बीकानेर, जोधपुर, जलोर तथा भुज से हो कर गुजर रहा है। मानसून के लौटने के लिए लगातार अनुकूल माहौल बना हुआ है।


अगले तीन से चार दिनों में उत्तर भारत से लौट जाएगा मानसून
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों से मानसून के लौटने के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है।


दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश के बने हुए हैं आसार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि तमिलनाडु तथा उससे लगे इलाकों में चक्रवातीय हलचल है। इसकी वजह से पूर्वा हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से तमिलनाडु, कोंकण, केरल तथा कर्नाटक के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी होगी।

National News inextlive from India News Desk