कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बना हुआ है। अगले पांच दिनों तक मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर ही बना रहेगा। झारखंड तथा उससे लगे छत्तीसगढ़ के इलाके में लो प्रेशर बना हुआ है। इसकी वजह से इलाके में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। अगले 24 घंटों में यह कमजोर होगा तथा अगले तीन दिनों के दौरान यह धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने लगेगा।
under its influence, a Low Pressure Area is likely to form over the same region around 24th evening. Then it is likely to move WNW-wards towards Odisha coast during the subsequent 48 hours. Under its influence; a fresh spell of heavy rainfall likely over Odisha from 25th Sept. pic.twitter.com/ypMf5jbFgr
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 22, 2021
पूर्व से पश्चिम भारत में भारी बरसात
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि राजस्थान में एक अन्य चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। इसकी वजह से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा में भारी बारिश होगी। इन राज्यों के कुछ स्थानों मूसलाधार बरसात के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, राजस्थान, गुजरात तथा गुजरात में भी भारी बरसात के आसार दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा तथा महाराष्ट्र के इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।
Weather Forecast and Warning Video for next 24 hours Dated 22.09.2021 pic.twitter.com/yfLW5SjoBf
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 22, 2021
National News inextlive from India News Desk