कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश तथा आसपास लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। साथ ही इसके चक्रवातीय हलचल भी नजर आ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके कमजोर होने के आसार दिख रहे हैं। इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान यहां चक्रवातीय हलचल सक्रिय हो सकती है।


मध्य प्रदेश में पांच दिनों तक भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया कि मानसून इस समय बीकानेर, जयपुर, मध्य प्रदेश, वाराणसी, पटना, बांकुरा तथा बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। 10 अगस्त से यह हिमालय की तराई के नजदीक खिसकना शुरू होगा। मौसमी हलचल से मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं।


पूर्वी भारत में तीन दिनों तक होगी बरसात
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ओड़िशा, झारखंड तथा बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उत्तर पूर्व के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।

National News inextlive from India News Desk