मुंबई (पीटीआई)। मुंबई की एक चॉल के रिडेवलेपमेंट में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत पांच सितंबर तक बढ़ा दी। 60 वर्षीय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा चॉल के रिडेवलेपमेंट में हुई गड़बड़ी के सिलसिले में एक अगस्त को गिरफ्तार किया था।
एक अगस्त को हुए थे गिरफ्तार
शुरुआत में ईडी की हिरासत में रहने के बाद शिवसेना नेता को आठ अगस्त को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पीएमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने सोमवार को राउत की हिरासत 30 अगस्त तक बढ़ा दी। ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में उसकी जांच अभी जारी है।
राउत ने आरोपों से किया इनकार
ईडी की जांच पात्रा 'चॉल' के पुनर्विकास और राउत की पत्नी और सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और उनके खिलाफ ईडी के मामले को "झूठा" कहा है।
National News inextlive from India News Desk