Weekly Money & Business Horoscope in Hindi 15 March To 21 March 2020: मेष (Aries): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप अपना काम सुव्यवस्थित रूप से करें, नए प्रोजेक्ट पर काम करें। आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है- लेदर प्रोडक्ट से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप जैसा चाहेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। अपने काम को एकाग्र मन से करें, धन लाभ के योग हैं- इंटीरियर से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 19 मार्च।
वृष (Taurus): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालो से बचें। आप अपने काम को सही ढंग से बैलेंस कर लेंगे, थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप सकारात्मक रूप से काम करें और मेडिटेशन करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नही है, खर्चों पर नियंत्रण रखें- पानी से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लाएगी और सराहना प्राप्त होगी, आप अपने काम को सही ढंग से बैलेंस कर लेंगे। धन लाभ के योग हैं- लेदर प्रोडक्ट से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने के लिए समय सही है। शुभ दिन - 17 मार्च।
मिथुन (Gemini): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नए प्रोजेक्ट को लेकर थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, हो सकता है, काम के टारगेट पूरे न कर पाएं। आपका सकारात्मक व्यवहार आपके लिए लाभदायक रहेगा- टूर एंड ट्रैवल के क्षेत्र में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे , काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने आय व्यय के स्त्रोत मे संतुलन बनाये रखें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा नहीं है- इवेंट्स या कैटरिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, निवेश करने से फायदा प्राप्त नहीं होगा। शुभ दिन – 20 मार्च।
कर्क (Cancer): नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, आप काफी दिक्कतों के बाद काम में अपना स्थान सुरक्षित कर पाएंगे। परिवार में भाइयों से झगड़ा होने की सम्भावना है इसलिए संयम बनाए रखें, धन लाभ के योग है लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे, निवेश भी सोच समझकर करें। अपनी मार्केटिंग स्किल्स को थोड़ा अच्छा करें- फर्नीचर से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम के परिणाम आपकी अपेक्षाओं के अनुसार नही मिलेंगे। प्रैक्टिकल होकर काम को करें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं है, नए निवेश के बारे में भी न सोचें- मेटल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 18 मार्च।
सिंह (Leo): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप नौकरी बदलने के बारे में न सोचें, यह उचित समय नहीं है। अपने काम पर फोकस रखें, धन लाभ के योग कम है, खर्चों पर नियंत्रण रखें- आयात निर्यात से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको अपने साथ काम करने वालों को काम की जिम्मेदारियाँ सौंपनी होंगी, तभी आपको उन्नति प्राप्त होगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- तेल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन – 19 मार्च।
कन्या (Virgo): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, धन लाभ के योग हैं- गोल्ड ज्वैलरी से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी काबलियत से आप बिज़नेस को एक नया मुकाम देंगे। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है और आपको पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। भावात्मक निर्णय न लें - कपड़ों से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह आप निवेश न करें। शुभ दिन – 21 मार्च।
तुला (Libra): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कुछ काम आपके हिसाब से न हों, इसकी वजह से आपको कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। छोटी चोट लगने की सम्भावना है, थोड़ी सावधानी बरतें। दिक्कतों को हल करने की कोशिश करें, हनुमान चालीसा का जाप करें- जानवरों से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ और लम्बी यात्रा का योग है- मल्टी मीडिया से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन - 19 मार्च।
वृश्चिक (Scorpio): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप कुछ नई शुरुआत करेंगें, काम के लिए सराहना प्राप्त होगी। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है- फ्रूट और सब्जियों से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप चैलेंजेस को पूरा कर लेंगे। सोच समझ से आय व्यय को बैलेंस कर लेंगे - मेडिसिन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कोई भी नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन – 21 मार्च।
धनु (Sagittarius): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप नौकरी बदलने के बारे में विचार कर सकते हैं। धन लाभ के योग भी है, आपका काम सुचारू रूप से चलेगा- कंस्ट्रक्शन लाइन में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के रिजल्ट को लेकर सन्तुष्टि मिलेगी। कुछ नया शुरू करने के बारे मे सोच सकते हैं, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- दालों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 21 मार्च।
मकर (Capricorn): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम है, काम में दिक्कते आ सकती है, थोड़ा शांति और सब्र से काम लें और काम पर फोकस रखें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है, कोई भी भावात्मक निवेश न करें- इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम में फायदा लाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। मेहनत का रिजल्ट अवश्य प्राप्त होगा, कोई भी नया निवेश कर सकते है, सफलता अवश्य मिलेगी, धन लाभ के योग हैं- कार्गो का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सेविंग्स को बचा के रखें, बहुत ज्यादा बड़ा निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 19 मार्च।
कुंभ (Aquarius): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कार्य स्थल पर चुनौतियाँ बनी रहेंगी, अपने काम पर फोकस रखें। चोट लगने की सम्भावना है, थोड़ी सावधानी बरतें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं है, खर्च भी बढ़ेंगे- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जितनी आप मेहनत करेंगें, उतना ही फल प्राप्त होगा। कामकाज मे उतार चढ़ाव बना रहेगा, सन्तुलन बनाकर रखे और संयम से काम लें। धन लाभ और छोटी यात्रा का भी योग है- शिक्षा से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह उत्तम है, नया निवेश कर सकते है। शुभ दिन - 21 मार्च।
मीन (Pisces): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप आय व्यय को नियंत्रित रखें। मेहनत करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी, धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है- फ्रूट जूस से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम को पूरी लगन के साथ करें। परिवार के साथ थोड़ा एन्जॉय भी कर सकते हैं, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय उचित है- कंस्ट्रक्शन से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह निवेश न करें। शुभ दिन – 21 मार्च।
द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk