मुंबई (मिड-डे)। Saif Ali Khan और मोहम्मद जीशान अय्यूब की वेब सीरीज का भी टाइटल अब बदला जाना है। एक ट्रेड सोर्स ने बताया है कि अली अब्बास जफर की पॉलिटिक थ्रिलर वेब सीरीज तांडव का नाम बदला जाएगा। सोर्स का कहना है, 'लिट्रेचर, थिएटर, मूवीज, टेलीविजन, वेब सीरीज, हर जगह क्रिएटिविटी पर पॉलिटिक्स का इम्पैकट होता है। पहले जहां अली की वेब सीरीज का नाम तांडव था वहीं अब इसका टाइटल दिल्ली कर दिया गया है।'
'टाइटल को लेकर नहीं हैं श्योर'
मोहम्मद जीशान अय्यूब, जो सैफ अली खान स्टारर इस वेब सीरीज में एक यंग पॉलिटिकल लीडर का रोल कर रहे हैं, उनका कहना है कि इस फैसले के पीछे की वजह जियोग्राफिकल भी हो सकती है। जीशान कहते हैं, 'शायद दिल्ली टाइटल स्टोरी के लिए बेहतर है क्योंकि यह वेब सीरीज दिल्ली पर बेस्ड है और इसकी शूटिंग भी वहीं हुई है। मुझे हाल ही में पता चला कि हम टाइटल को लेकर श्योर नहीं हैं।
नहीं झेलना चाहते किसी का गुस्सा
मुझे लगता है कि यह 'अमेजन' का फैसला था और मैं बिना असल वजह जाने इस पर कमेंट नहीं करना चाहता। यह टाइटल अभी भी तांडव ही रह सकता है।' हालांकि, एक ट्रेड सोर्स ने हमें बताया, 'मेकर्स को लगा कि तांडव भगवान शिव से जुड़ा है इसलिए लोग इसको लेकर ऑब्जेक्शन खड़े कर सकते हैं। पीके, शिवाय, ओएमजी: ओह माई गॉड, पद्मावत जैसी कई हिंदी मूवीज को पॉलिटिकल पार्टीज और रिलीजियस ग्रुप्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था। तांडव रिएलिटी से इंस्पायर्ड एक पॉलिटिकल- थ्रिलर है।'
hitlist@mid-day.com
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk