नया प्लॉन बनाना होगा
अजहर का मानना है कि दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को प्रदर्शन जिस तरह से खराब रहा है, ऐसे में टीम बैकफुट पर आ जाती है। अजहर का कहना है, बेशक सीरीज अभी जिंदा है लेकिन कंगारुओं को कड़ी चुनौती देने के लिए कप्तान कोहली को गेम प्लॉन तैयार करना होगा। ऐसा जरूरी नहीं कि हर प्लॉन सफल हो जाए। कभी-कभी कुछ चीजें हमारे हिसाब से नहीं होती। ऐसे में जरूरी है कि पिछली हार को भुलाकर नए सिरे से सोचा जाए।
यह दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
दूसरा टेस्ट चार मार्च को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अजहर का मानना है कि, पुणे की तरह बेंगलुरु में पिच टर्न नहीं लेगी। ऐसे में जयंत यादव और ईशांत शर्मा को बाहर किया जा सकता है। बेंगलुरु की पिच में ईशांत की बैक लेंथ की गेंदबाजी काम नहीं आएगी। यह बेहतर होगा क विराट स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर को टीम में वापस लाएं।
स्पिनर्स ने किया निराश
पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स के प्रदर्शन से अजहर नाखुश हैं। उनका कहन है, कंगारु गेंदबाजों ने टर्न लेती पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को खूब छकाया लेकिन भारतीय स्पिनर्स उस परिस्थिति का सही से फायदा नहीं ले पाए। खासतौर पर रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से खुश नहीं हूं।
मिलिए, अपने क्रिकेटर्स और उनके नन्हे-मुन्नों सेCricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk