भारत को मिल सकता है नया अजहर
भारतीय क्रिकेट इतिहास में मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आज भी याद किया जाता है। कालर चढ़ाकर अजहरुद्दीन जब बैटिंग करने मैदान पर उतरते थे तो विरोधियों के पसीने छूट जाते थे। खासतौर पर लेग साइड पर कलाईयों के सहारे अजहरुद्दीन का फ्लिक शॉट नए क्रिकेटर्स के लिए आदर्श है। अजहर को अपना आइडल मानने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी खेलते हैं। अजहर ने साल 2015 में फर्स्ट क्लॉस डेब्यू किया है। पहले मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले और गोवा के खिलाफ उनकी टीम पारी और 83 रन से हार गई। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती मेरे दोस्त...
50 से ऊपर है बैटिंग औसत
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में त्रिपुरा के खिलाफ शानदार पारी खेली। कटक में खेले गए इस रणजी मैच में अजहरुद्दीन ने बेहतरीन शतक लगाया और फिर 99 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। अजहरुद्दीन ने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में 54.83 की औसत से कुल 329 रन बनाए हैं। इसमें तीन हॉफ-सेंचुरी भी शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk