नरेंद्र मोदी के बंद गला सूट की इतनी चर्चा क्यों रही है ये जानना है तो, वे सूट जो उन्होंने अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में पहना था, उसे गौर से देखिए. पूरे सूट पर हर स्ट्राइप में नरेंद्र दामोदर दास मोदी इंब्रॉयड्री से लिखा हुआ नजर आएगा. सोशल मीडिया पर ये सब्जे्ट इन दिनों हॉट ट्रैंडिंग में है. हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ चाय पर चर्चा और ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोदी डार्क ब्लू कलर के हाई नेक सूट में नजर आए थे और इस सूट पर येलो कलर की लांग स्ट्राइप्स थीं, जिन पर नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था.
यूं तो मोदी की ड्रेसिंग और उनका सेंस और फैशन कंसर्न हमेशा ही लोगों को अट्रैक्ट करता है पर इस सूट ने तो जैसे उनकी स्टाइल आइकन कहलाने की उनकी ख्वाहिश को अंडर लाइन कर दिया है. उनकी इस ड्रेस के बारे में फेमस डिजाइनर्स का कहना है कि यह वीविंग का क्लासिक नमूना है और इसकी प्राइस वीविंग टेक्नीक और कपड़े की क्वालिटी के अकॉर्डिंग डिसाइड होती है. यानि डिजाइनर्स की मानें तो इस तरह के सूट पीस की वैल्यु 80 हजार से लेकर पांच लाख तक के बीच हो सकती है. अब तक इंडिया में इस तरह की फाइन वीविंग और डिजाइनिंग देखने को कम ही मिली है हां कई इंटर नेशनल ब्रांडस जरूर इस पर काम कर रहे हैं. जहां तक इस को रेडी करने की बात है तो डिजाइनर्स मानते हैं कि ये हैंड वीविंग ही है मशीन से बना हुआ काम तो ये नहीं लगता और इसलिए इसके ऐक्सपेंसिव होने के चांसेज और बढ़ जाते हैं.
पता चला है की ये खास किस्म की इटेलियन वूल से बना हुआ हो सकता है. वैसे सुनने में ये भी आया है कि इससे पहले अपने पद से हटाए गए प्रेसिडेंट होस्नी मुबारक को भी 2011 में एक इवेंट के दौरान इस तरह से नाम की इंब्रॉयडरी किया हुआ सूट पहने देखा गया था. फिल्हाल इंडिया में किसी प्राइम मिनिस्टर के ऐसा ड्रैस कैरी करने का फर्स्ट इंसीडेंट है और सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज ने इस बारे में अप्रिशिएट करते हुए ट्वीटस भी किए.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk