नयी दिल्ली (एएनआई)। एक्टर अनुपम खेर ने सोमवार को एक मां और उसके मासूम बेटे की बातचीत का प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें बच्चा मासूमियत से अपनी मां से कह रहा है कि वह बाहर नहीं जायेगा क्योंकि मोदी अंकल ने मना किया है।
बच्चे ने बाहर जाने से किया मना
अनुपम ने मां बैटे का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वो बेटे से पूछती है ठीक है तो अब हम तैयार हैं, क्या हम बाहर चलें, इस पर बच्चा जवाब देता है, नहीं, तैयार नहीं हैं, जिस पर उसकी मां कहती है कि अभी-अभी तो आपने मुझे बताया था कि आप तैयार हैं। बच्चा रोते हुए मासूमियत से जवाब देता है मैं तैयार नहीं हूं, यह लॉकडाउन है और मोदी अंकल ने हमें घर से बाहर जाने के लिए मना किया है। जिस पर मां फिर पूछती है, फिर हमें क्या करना चाहिए? बच्चा ईमानदारी से जवाब देते हुए कहता है, तब हमें घर में ही रहना होगा। मां तसल्ली देते हुए कहती है अच्छा हम एक बार बाहर जा कर आ जायेंगे। पर बचीची मना कर देता है कि अगर हम ऐसा करेंगे तो गवरमेंट उसे पकड़ लेगी क्योंकि मोदी अंकल ने उसे घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा था।
प्रधानमंत्री को किया टैग
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए इस टैलेंटेड स्टार ने इसके कैप्शन में लिखा कि एक फ्रेड ने इस वीडियो को उनसे साझा किया था और ये वाकई मस्ट शेयर है। इस छोटे से बच्चे ने वास्तव में लॉकडाउन को बहुत गंभीरता से लिया है क्योंकि मोदी अंकल ने ऐसा कहा था। हैश टैग मोदी अंकल के साथ शेयर इस वीडियो के बारे में अनुपम ने पीएम मोदी से कहा कि आप बच्चे के कमिटमेंट के साथ उसकी क्यूटनेस को भी पसंद करेंगे। उन्होंने इस बच्चे को थैेक्स भी कहा।
वायरल हुई पोस्ट
इस पोस्ट को फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के 22 मिनट के भीतर 3.8 हजार से अधिक बार देखा गया। इन दिनों अनुपम अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लोगों को शिक्षित कर रहे हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करें। साथ ही वे लोगों को कोरोनावायरस फैलने के मद्देनजर सरकार के लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनोवायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 7,987 हो गई है। 856 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 308 मौतें हो चुकी हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk