लगातार बढ़ती गई बोली
आपको बता दें कि, मोदी के इस सूट की 2.08 करोड़ रुपये कीमत हितेश पटेल ने लगाई है. वहीं इससे पहले सूरत के डायमंड मर्चेंट लावजी पटेल ने 1.71 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. गौरतलब है कि गंगा सफाई अभियान के लिये फंड जुटाने के मकसद से शुर गई इस नीलामी में पहली बोली 1.25 करोड़ रुपये की लगी थी, जिसके बाद यह 1.41 करोड़ पर जाकर खत्म हुईं. वहीं शुक्रवार यानी आखिरी दिन यह बढ़ते-बढ़ते 2.08 पर आ गई.
अहमदाबाद के डिजाइनर ने किया तैयार
पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुके इस सूट को अहमदाबाद के जेडब्ल्यू डिजाइनर रमेश कुमार ने तैयार किया है. रमेश मोदी के नियमित टेलर हैं. इस सूट की खासियत यह है कि, इस पर पीएम का पूरा नाम 'नरेंद्र दामोदर दास मोदी' सुनहरे शब्दों में लिखा हुआ है. गौरतलब है कि, यह सूट मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान हुई मुलाकात के वक्त पहना था. तब से लेकर अब तक यह सूट भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है.
सूट नीलामी पर विपक्ष का हमला
एक ओर जहां यह सूट करोड़ों में बिक रहा है, तो वहीं नीलामी को लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टियां विवाद खड़ा कर रही हैं. इन विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर 'अहंकार' में संलिप्त रहने का आरोप लगाया और कई सवाल खड़ किये. इनका कहना है कि, सामान्य जीवन से शुरुआत करने वाला एक व्यक्ति इस तरह के खर्चीले सूट कैसे पहन सकता है. वहीं इस सूट के निर्माण में कथित रूप से 10 लाख रुपये का खर्च आया था. फिलहाल यह सूट आगे कितनी कंट्रोवर्सीज क्रिएट करेगा, यह तो वक्त बतायेगा.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk