मोदी के इस कदम को पड़ोसी कंट्रीज के साथ बेटर रिलेशन्स को प्रिफरेंस दिए जाने के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में लोकसभा इलेक्शन में जीतने के बाद पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए उन्हें पाकिस्तान आने का इविटेशन भी दिया था. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तौर पर यह साफ नहीं हो पाया है कि इस समारोह में नवाज शरीफ शरीक होंगे या नहीं होंगे. इस बात पर संशय की सुई अभी भी लटक रही है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 26 मई की शाम 6 बजे अपने कैबिनेट के साथ प्राइममिनिस्टर पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन के कैंपस में होने वाली इस सेरेमेनी में तीन हजार गेस्ट्स को इनवाइट किया गया है.
सार्क कंट्रीज के प्रमुखों को न्योता
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सार्क देशों के राष्ट्रप्रमुखों को न्यौता भेजा जाएगा. सार्क देशों में भारत समेत दक्षिण एशिया के आठ देश हैं, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश भी हैं. ऐसे में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, हामिद करजई समारोह के भी शामिल होने की पॉसिबिलिटी है.
फोरकोर्ट में ओथ लेने वाले तीसरे पीएम होंगे मोदी
चंद्रशेखर और अटल बिहारी बाजपेयी के बाद मोदी तीसरे प्रधानमंत्री होंगे जो राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में शपथ लेंगे. यूजुअली शपथ ग्रहण समारोह दरबार हॉल में होता है. लेकिन तीन हजार मेहमानों को आमंत्रित किए जाने के कारण शपथ ग्रहण समारोह फोरकोर्ट में रखा गया है.
National News inextlive from India News Desk