वाशिंगटन (एएनआई)। फोन काॅल के दौरान बाइडेन ने दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने को लेकर अपनी इच्छा बताई। इसके साथ ही उन्होंने भारत-अमेरिकी गठबंधन के लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर दिया। व्हाइट हाउस ने अपने वक्तव्य में कहा, 'दोनों नेता इंडो-पैसेफिक एरिया में मुक्त सहयोग, नेवीगेशन, क्षेत्रीय संप्रभुता और क्वाड के जरिए क्षेत्रीय संरचना में मजबूती पर बल दिया।'
चीन के प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए क्वाड
वक्तव्य में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को बताया। साथ ही उन्होंने भारत-अमेरिकी रिश्तों के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी जोर दिया।' जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वाड फ्रेमवर्क सदस्य अमेरिका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया के नेताओं की पहली बैठक को लेकर काम चल रहा है। यह बैठक इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने को लेकर है।
International News inextlive from World News Desk