नरेन्द्र मोदी
68 लाख फॉलोअर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले वैश्विक नेता बन गए हैं। इस फोटो शेयरिंग ऐप पर पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे करके नंबर दो पर पहुंचा दिया हैं। वर्ल्ड लीडर्स ऑन इंस्टाग्राम नाम के जिस सर्वे में ये निष्कर्ष निकाला गया है उसकी जानकारी ट्वीप्लोमेसी ने ट्वीट कर के दी है। हालाकि मोदी इंस्टाग्राम पर उतने सक्रिय नहीं रहते जितने ट्विटर जैसी कुछ साइट्स पर नजर आते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप
दूसरे नंबर पर आये अमेरिका के नव नियुक्त्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिनके 63 लाख फॉलोअर्स हैं। इस सर्वे के तहत पिछले एक वर्ष में इंस्टाग्राम पर मौजूद 325 राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों और विदेश मंत्रियों के एकउंटस की स्टडी की गयी और टॉप टेन तलाश किए गए। ये स्टडी फालोअर्स की संख्या के आधार पर हुई हैं सक्रियता के आधार पर नहीं।
पोप फ्रांसिस
सर्वे में तीसरा स्थान पोप फ्रांसिस का है जिनके इंस्टाग्राम पर 37 लाख फॉलोअर्स हैं।
अब किसी आदमी को नहीं मिल सकेगी महिला से ज्यादा सैलरी! यहां तो बन गया कानून
व्हाइट हाउस
चौथे स्थान पर अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय व्हाइट हाउस है जिसके 3,475,675 फॉलोअर्स हैं।
जोको विडोडो, इंडोनेशिया
इसके बाद नंबर आता है इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का जिनके 3,470,165 फॉलोअर्स हैं।
क्वीन रानिया, जॉर्डन
अगर सक्रियता की बात होती तो छठे नंबर पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम छठे स्थान पर आता, लेकिन फॉलोअर्स के मामले में ये स्थान 3,068,291 फॉलोअर्स के साथ जार्डन की महारानी रानिया का है।
.@B_M @narendramodi @Pontifex @QueenRania @HHShkMohd @alexstubb Which world leaders have the biggest interaction rate on #Instagram? @B_M https://t.co/bHTMUbcxJG pic.twitter.com/YT5jy0cPpT
— Twiplomacy 🌐 (@Twiplomacy) April 12, 2017
दिमित्री मेदवेदेव, रूस
2,704,162 लोग फॉलो करते हैं रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव को इसलिए वो इस फेहरिस्त में सातवें स्थान पर हैं।
शेख मोहम्मद, यूएई
युएई के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतौम को 2,353,974 लोग फॉलो करते हैं।
रिसेप तईप एरडोगन, तुर्की
नवें स्थान पर हैं तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन जिनके इंस्टाग्राम पर 2,042,400 फॉलोअर्स हैं।
तस्वीरों में देखें दुनिया के नेताओं के साथ पीएम मोदी की सेल्फी
अयातुल्ला अली खमेने
आखिरी स्थान है ईरान के दूसरे और वर्तमान सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खमेने का जिनको इंस्टाग्राम पर 1,360,697 लोग फॉलो करते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk