शिमला (पीटीआई)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार आज शनिवार को कुल्लू और आस-पास के क्षेत्र में 3.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल कर आए थे। हालांकि अभी तक यहां किसी तरह के किसी हानि की खबर नही है।
आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई
वहीं खबरों की मानें तो हाल ही में बेंगलुरु के जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के भूकंप विशेषज्ञों ने हिमालय क्षेत्र में भूकंप आने की आशंका जताई है। हिमालय क्षेत्र के आसपास भौगोलिक घटनाओं को देखते हुए यहां 8.5 या उससे अधिक की तीव्रता का भूकंप कभी भी आ सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई।
National News inextlive from India News Desk