चैन से सोना है तो करें एप डाउपलोड
स्मार्टफोन अब और भी स्मार्ट हो गया है. अब यह आपकी नींद में खलल डालने वाले मच्छरों को भी दूर भगा सकता है. दरअसल एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की गई है जो हाई फ्रीक्वेंसी की साउंड निकालती है. मच्छर इस फ्रीक्वेंसी के साउंड को पसंद नहीं करते हैं और दूर भागते हैं. यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है. इस एप्लीकेशन की मदद से सीमित क्षेत्र में मच्छरों और कीट-पतंगों की संख्या का भी पता लगाया जा सकता है.
'एम ट्रैकर'
'एम ट्रैकर' नाम के इस फीचर की मदद से मच्छरों की संख्या किस एरिया में ज्यादा है इससे संबंधित एक नक्शा भी तैयार किया जा सकता है. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद बटन को ऑन करना पड़ता है. इसके बाद नीली रोशनी फैल जाती है और साथ ही आवाज निकलने लगती है. इस आवाज के कारण मच्छर उस एरिया से दूर रहते हैं. इस एप्लीकेशन को बनाने वाले इंजीनियरों ने बताया कि यह आवाज मनुष्य और कुत्तों को परेशान नहीं करती है. हालांकि इस एप्लीकेशन से निकलने वाली आवाज को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया और घटाया जा सकता है.