हमारा पाकिस्तान बोलना भारी पड़ा
अमेरिका में शो की तैयारी में जुटे गायक मीका सिंह ने अपनी टिप्पणी से भारतीय प्रशंसकों को नाराज कर लिया है। मीका ने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा था कि मिलकर भारत और 'हमारे पाकिस्तान' का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने इस टिप्पणी को अक्षम्य बताया है।
भारतीय हुए नाराज
ह्यूस्टन में 12 अगस्त को मीका का शो प्रस्तावित है। शो से पहले एक वीडियो जारी कर उन्होंने भारत और पाकिस्तान के अपने प्रशंसकों से इसमें शामिल होने की अपील की। इस वीडियो में उनके साथ शो का पाकिस्तानी मूल का प्रमोटर भी देखा जा सकता है। भारतवंशियों ने वीडियो की निंदा की है। उनका कहना है कि यह बेहद गलत वक्त पर जारी किया गया वीडियो है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने कहा कि वो मीका को महाराष्ट्र में माइक थामने नहीं देंगे। अमय ने ट्विटर पर सरेआम धमकी देते हुए लिखा, कि मीका सिंह यूएसए में ‘हमारा पाकिस्तान’ कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उन्हें ये खुला चैलेंज है कि वह महाराष्ट्र में माइक पकड़ कर तो दिखाएं।
Mika Singh s Love HAMARA Pakistan Must Watch Controversial Video with Pa... https://t.co/RHlV2RR8xb via @YouTube
— Indian Movies Music (@IndianEntAnNews) 25 July 2017
पाकिस्तान के साथ जश्न मनाना गलत
जब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण नागरिकों और सैनिकों की जान जा रही है, ऐसे में यह वीडियो भद्दे मजाक जैसा है। 2017 के प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार के विजेता अमेरिकी समाजसेवक रमेश शाह ने कहा, 'भारतीय स्वतंत्रता दिवस का उत्सव उन लोगों के लिए है जो भारत की आजादी और इसके लोकतंत्र में भरोसा रखते हैं। यह उत्सव कभी पाकिस्तान के साथ नहीं मनाया जा सकता। खासकर तक, जब पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकियों की मदद कर रहा है।'
@MikaSingh@mnsadhikrut Mika Singh is doing 'Hamara Pakistan' Concert in USA!!Open Challenge to him, Try holding 'MIC' in Maharashtra Now
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) 3 August 2017
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk