पटना (ब्यूरो)। विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने इस मुलाकात में उनके साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे। राजभवन ने तीन सदस्यीय डेलिगेट को राज्यपाल से मुलाकात की अनुमति दी थी। बता दें कि 12 सितंबर को नीलम देवी ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था। एक सप्ताह के बाद मिलने की अनुमति मिली।
14 साल से उस मकान में नहीं गए
कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकीं नीलम देवी ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद कहा कि हमने राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई है। हमारे पति अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है। जिस घर से एके 47 की बरामदगी दिखाई गई है वहां वे लोग 14 वर्षों से नहीं गए हैं।
सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं लिपी सिंह
नीलम देवी ने पुलिस अधिकारी लिपि सिंह का खुलकर नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हमलोगों के खिलाफ राज्य सरकार के इशारे पर वह काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्यपाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
patna@inext.co.in
National News inextlive from India News Desk