नवाज ने की तस्वीर साझा 
बीबीसी की ओर से दुनिया भर की 100 प्रभावशाली और मोटीवेटिंग महिलाओं की सूची में मेहरुनिसा सिद्दीकी का नाम आने से फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद खुश हैं। क्योंकी ये उनकी मां का नाम है। इसीलिए अपनी मां को अपना प्रेणना स्रोत बताते हुए नवाज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उनकी तस्वीर भी साझा की है।  

नारी शक्ति: पॉकेट मनी से स्टार्टअप शुरू कर पाया ये बड़ा मुकाम

मिताली राज भी है लिस्ट में 
इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम भी शामिल है। मिताली ने हाल में हुए महिला वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शानदार परफार्मेंस दी थी हालाकि भारतीय टीम कप नहीं जीत सकी थीं। इसके साथ ही लिस्ट में व्यवसायी अदिति अवस्थी, लेखिका ईरा त्रिवेदी, सोशल वर्कर तुलिका किरण, रूपी कौर कनाडियन भारतीय लेखिका, बिजनेस एनेलेटिक नित्या थ्थुम्मलाचेट्टी, वोमेन राइट एक्टिविस्ट उवर्शी साहनी, लेखिका योगा टीचर और एक्टिविस्ट ईरा त्रिवेदी और प्रियंका रोय का नाम शामिल है।
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने विंडोज छोड़कर खरीदा एंड्रॉयड फोन

सामना करेंगी चुनौतियों का 
100 महिलाओं की इस लिस्ट में अभी 60 नामों की सूची जाहिर की गई है। बाकी के चालीस स्थानों के लिए इन महिलाओं को कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा। जिसके लिए इन महिलाओं की चार टीमें बनाई जाएंगी और रोजमर्रा की उन मुसीबतों से निपटने की चुनौती दी जाएगी, जिनका महिलाये सामना करती हैं। दिल्ली में ये प्रतियोगिता 9 से 13 अक्टूबर के बीच होगा। इसी प्रकार से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के चैलेंज आयोजित किए जाएंगे।  
जब बीजेपी लीडरशिप पर अपने ही नेताओं ने उठाई उंगली
नवाज ने की तस्वीर साझा 
बीबीसी की ओर से दुनिया भर की 100 प्रभावशाली और मोटीवेटिंग महिलाओं की सूची में मेहरुनिसा सिद्दीकी का नाम आने से फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद खुश हैं। क्योंकी ये उनकी मां का नाम है। इसीलिए अपनी मां को अपना प्रेणना स्रोत बताते हुए नवाज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उनकी तस्वीर भी साझा की है।
 

 

नारी शक्ति: पॉकेट मनी से स्टार्टअप शुरू कर पाया ये बड़ा मुकाम

मिताली राज भी है लिस्ट में
इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम भी शामिल है। मिताली ने हाल में हुए महिला वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शानदार परफार्मेंस दी थी हालाकि भारतीय टीम कप नहीं जीत सकी थीं। इसके साथ ही लिस्ट में व्यवसायी अदिति अवस्थी, लेखिका ईरा त्रिवेदी, सोशल वर्कर तुलिका किरण, रूपी कौर कनाडियन भारतीय लेखिका, बिजनेस एनेलेटिक नित्या थ्थुम्मलाचेट्टी, वोमेन राइट एक्टिविस्ट उवर्शी साहनी, लेखिका योगा टीचर और एक्टिविस्ट ईरा त्रिवेदी और प्रियंका रोय का नाम शामिल है।

100 प्रभावशाली महिलाओं में नवाजुद्दीन की मां और यह महिला क्रिकेटर शामिल

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने विंडोज छोड़कर खरीदा एंड्रॉयड फोन

सामना करेंगी चुनौतियों का 
100 महिलाओं की इस लिस्ट में अभी 60 नामों की सूची जाहिर की गई है। बाकी के चालीस स्थानों के लिए इन महिलाओं को कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा। जिसके लिए इन महिलाओं की चार टीमें बनाई जाएंगी और रोजमर्रा की उन मुसीबतों से निपटने की चुनौती दी जाएगी, जिनका महिलाये सामना करती हैं। दिल्ली में ये प्रतियोगिता 9 से 13 अक्टूबर के बीच होगा। इसी प्रकार से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के चैलेंज आयोजित किए जाएंगे।  

जब बीजेपी लीडरशिप पर अपने ही नेताओं ने उठाई उंगली

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk