अब आया एंड्रॉयड टीवी
मिताशी कंपनी ने एंड्रॉयड किटकैट ओएस पर चलने वाला स्मार्टटीवी लांच किया है. कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को 51990 रुपये की कीमत पर लांच किया है. अगर फीचर्स की बात की जाए तो इस एंड्रॉयड टीवी की स्क्रीन 50 इंच की है जो 1280x1080p का रेजुलेशन देती है. यूएसबी प्लग एंड प्ले फंक्शन के साथ यह टीवी 27 वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करती है. वीडियो इनपुट के लिए HDMI केबल, पीसी, Wi-Fi और ईथरनेट कनेक्टिविटी दी गई है. बेहतर प्रोसेसिंग के लिए डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी की रैम लगाई गई है.
टीवी से पहले खिलोने बनाती थी कंपनी
यह एंड्रॉयड टीवी बनाने वाली कंपनी मिताशी इससे पहले खिलोने बनाने का काम करती थी. इसके अलावा इस कंपनी ने एडुकेशन से जुड़े उत्पाद बनाने भी शुरु किए. अब इस 1998 में स्थापित हुई कंपनी ने एंड्रॉयड टीवी के साथ-साथ इंडिया की पहली एंड्रॉयड गेमिंग डिवाइस लांच की है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk