कानपुर। भारत ने आज 'मिशन शक्ति' के तहत एक लाइव सैटेलाइट को एंटी सैटेलाइट वेपन (A-SAT) से गिराकर अपना नाम स्पेस सुपरपावर की लिस्ट में शामिल करा लिया है। इस माैके पर पीएम मोदी ने डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
तीन मिनट के भीतर सैटेलाइट को मार गिराया
भारत के मिशन शक्ति के तहत सुबह 11:16 बजे एंटी सैटेलाइट लाॅन्च हुआ था। A-SAT ने लांच के सिर्फ तीन मिनट में ही अंतरिक्ष में करीब 300 किलोमीटर की दूरी (लो अर्थ ऑर्बिट) में जाकर इंडियन सैटेलाइट को मार गिराया है।
भारत बना चाैथा देश
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक A-SAT के सफल परीक्षण के बाद भारत को बड़ी उपलब्धि मिली है। अभी तक इस तकनीकी में महारत सिर्फ तीन देशों, रूस, चीन और अमेरिका के पास थी लेकिन अब भारत चाैथा देश है।
स्पेस सुपर पाॅवर बना
भारत मिशन शक्ति के तहत A-SAT मिसाइल परीक्षण करके स्पेस सुपरपावर की लिस्ट में शामिल हो गया है। स्पेस वॉर की ताकत से स्पेस से होने वाले किसी तरह के हमले को भारत आसानी से इंटरसेप्ट करने में सफल होगा।
क्या है मिशन शक्ति
भारत के मिशन शक्ति के तहत अंतरिक्ष में देश की संपदाओं को सुरक्षित रखने का काम होता है। इसे हासिल करने के लिए भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों ने लंबा रास्ता तय किया है।
अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन नहीं
मिशन शक्ति किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि-समझौतों का उल्लघंन नहीं करता है। इसका मकसद देश के नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करना है।
सैटेलाइट का महत्व बढेगा
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में सैटेलाइट अहम भूमिका निभाने लगी हैं। ऐसे में मिशन शक्ति इनकी सुरक्षा के लिए अहम भूमिका अदा करेगा।पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने का सफल परीक्षण, मिशन शक्ति कामयाब
National News inextlive from India News Desk